top of page

घूमनेवाली कुर्सी पे एक अंधा / भूपी शेरचन


Bhupi Sherchan

भर दिन

खुश्क बाँस की तरह

खुद का खोखले वजुद पे

उँघकर,

पछता कर

भर दिन

बीमार चकोर की तरह

खुद के सीने पे खुद ही चोंच मारमार कर,

जख्मों को उधेडकर

भर दिन

देवदार के पेड की तरह

दर्द से निशब्द सुबक सुबक कर रो कर

भर दिन

कुकुरमुत्ने की तरह

धरती और आकाश की विशालता से दूर

एक छोटी-सी जगह पे अपना पैर धँसाकर

एक छोटी सी छतरी से खुद को ढक कर ।

शाम को

जब नेपाल सिकुडकर काठमांडू

काठमान्डु सिकुडकर नयी सडक

और नयाँ सडक सिकुडकर - अनगिनत इन्सानों के पैरों से कुचलाकर,

टुकडों पे बँटकर

अखबार, चाय और पान की दुकाने बनता है,

किस्म-किस्म के परिधानों में

आती जाती हैं किस्म किस्म की अफवाहें

अंडा देती हुई मुर्गी की तरह चिल्लाकर

चलते हैं अखबार

और जगह जगह पे फुटपाथ पे चढ़ जाता है अँधेरा

गाड़ीयों की रोशनी से डरकर ।

और अनगिनत मधुमख्खियों का भुनभुन और डंक से हडबडाकर

मै उठता हूँ

जैसे कयामत के दिन प्रेतात्मा उठते हैं

और न पाकर भूल जाने की दरिया

शराब के प्याले पे कूद पड़ता हूँ

और भूल जाता हूँ अपनी अतीत की सारी कहानियों को

पूर्वजन्म और मौत को ।

इसी तरह हर रोज

चाय की कितली से एक सूरज उग आता है

हर रोज शराब की खाली प्याली पे एक सूरज डूब जाता है ।

घूम ही रही है पृथ्वी - पहले की ही तरह

सिर्फ मैं अनभिज्ञ हूँ

अगलबगल के बदलाव से,

दृश्यों से

खुशियों से,

प्रदर्शनी पे राखी हुई घूमनेवाली कुर्सी पे

बेमन से बैठा हुआ एक अंधे की तरह ।

............................................................... (मूल नेपाली से सुमन पोखरेल द्वारा अनुदित)

...............................................................

Bhupi Sherchan translated into Hindi by Sumann Pokhrel

...................................................................................................

Related Posts

See All

वा र अथवा या कविता / सुमन पोखरेल

मैले लेख्न शुरू गरेको, र तपाईँले पढ्न थाल्नुभएको अक्षरहरूको यो थुप्रो एउटा कविता हो । मैले भोलि अभिव्यक्त गर्ने, र तपाईँले मन लगाएर वा करैले, पूरा वा आधा सुन्नुहुने, अथवा सुन्दै नसुन्नुहुने शब्दहरूक

Featured Posts
  • Suman Pokhrel
  • Suman Pokhrel
  • Suman Pokhrel
  • allpoetry
  • goodreads
  • LinkedIn Social Icon
  • Suman Pokhrel
  • Suman Pokhrel
  • SoundCloud Social Icon
  • kavitakosh

Join our mailing list

Never miss an update

bottom of page