Search
बन के मेहमान आया / सुमन पोखरेल
- सुमन पोखरेल
- Sep 3, 2018
- 1 min read
अपने गाँव के तरफ से एक तूफान आया
खयालो में अपना टुटा हुआ मकान आया
सोचे थे घर की चाबी थमाने को जिसे
वो आया भी तो बन के मेहमान आया
मेरे दिवानों को रद्दी में बेच घर चलाया
कह रहा था मेरे घर जो रत्बुल्लिसान आया
नहीं मनाती है जश्न हमें नयी साल की
हर नयाँ साल बनके जियादा बेर्इमान आया
झगडते हुए बच्चों को टोकना छोड दिया
जब देख के वो नजारा-ए-इवान आया
Related Posts
See Allमैले लेख्न शुरू गरेको, र तपाईँले पढ्न थाल्नुभएको अक्षरहरूको यो थुप्रो एउटा कविता हो । मैले भोलि अभिव्यक्त गर्ने, र तपाईँले मन लगाएर वा...