समय और कवि / निमेष निखिल
- निमेष निखिल
- Aug 16, 2018
- 1 min read

लिख लिख कर
मन का रोने से निकले हुए पंक्तियों को
अव्यवस्थाओँ के प्रसंग और प्रतिकूलताभरी लम्हों को
भयभीत है कवि
कहीँ भाग न जाए पीडाओँ के अभिलेख
अपनी ही कविता से दिन दहाडे।
पंक्तियाँ गुमे हुए कोई बेदाँत कविता
कैसी दीखती होगी –
कल्पना कर रहा है कवि ।
कैसा होता होगा वो भयानक परिदृष्य -
जब निकलकर कविता से वेदनाओँ के पंक्तियोँ का कतार
कवि के विरुद्ध में नारा लगाते हुए चलने लगेगा सडक पर ।
कविओँ का निरीह जमात कैसे चीरलेती होगी
अपने ही काव्यहरफोँ का लगाया हुवा महाभियोग को ?
कौन करता होगा वार्ता में मध्यस्थता
विद्रोही हरफोँ से?
और क्या होता होगा सहमती का विन्दु?
प्रतिरोध के अश्रुग्यास और गोलीयोँ के बारीश को पार करते हुए
अदालत तक कैसे पहुँचता होगा दुःखी हरफों का ताँता
और कैसे दायर करता होगा रिट निवेदन
कवियोँ के विरुद्ध में !
आखिर कब आएगा वो दिन
जब कविता में पीडा को लिखना ना पडे
यही सोच रहा है आजकल एक कवि !
..............................................................
(मूल नेपाली से सुमन पोखरेल द्वारा अनुदित)
Related Posts
See Allमैले लेख्न शुरू गरेको, र तपाईँले पढ्न थाल्नुभएको अक्षरहरूको यो थुप्रो एउटा कविता हो । मैले भोलि अभिव्यक्त गर्ने, र तपाईँले मन लगाएर वा...