Search
कहाँ जा रहे हो, कहाँ जा रहे हो ? / सुमन पोखरेल
- सुमन पोखरेल
- Feb 4, 2015
- 1 min read
महफिलों में जो मेरे ही गजल गा रहे हो
यकीन हुवा के खतुत मेरे पा रहे हो
मैं हूँ तंग किस्मत, या तेरी बदनसिबी है
मुझे आज ही है जाना, तुम कल आ रहे हो
यह रंजिस है या मामला और कुछ है
यूँ ख्वाबो मे आ रहे हो जा रहे हो
जवानीका आलम और यह मखमुर आखें
आइना देख के खुद ही शरमा रहे हो
जला कर चरागें वफा साथ लेने तुम
सुना है, तुफानें मुहब्बत भी ला रहे हो
ठहर जाओ!दिल तोड कर सुमन का
कहाँ जा रहे हो, कहाँ जा रहे हो ?
....................................................................
Read this Ghazal in Nastaliq script here
....................................................................
Related Posts
See Allमैले लेख्न शुरू गरेको, र तपाईँले पढ्न थाल्नुभएको अक्षरहरूको यो थुप्रो एउटा कविता हो । मैले भोलि अभिव्यक्त गर्ने, र तपाईँले मन लगाएर वा...