top of page

पितल का फूल / आद्याशा दास


Indian poet Adyasha Das

जो कुछ भी रख दो नाम मेरा

भूमिका कुछ भी तय कर दो मेरे लिए

पूछ लो, जो भी मन चाहे;

समर्पित कर चुकी हूँ खुद को मैने

तुम्हारा प्रेम की सम्पूर्ण भक्ति में,

वो चाहे सफेद हो या फिर पिली ।

कोई भी रंग चुन दो

ऐन वक्त की तुम्हारी ईच्छा के मुताबिक,

पहन लुंगी मैं पूर्ण चाह से

दृढ लगन के साथ ।

शरीर या मस्तिष्क,

विचार या स्पर्श

तुम ही तय कर लो रात के लिए,

छुप जाउँगी उसी में मैँ

सम्पूर्ण रूप से स्वतन्त्र हो कर ।

क्या तुम ने महसुस नही किया?

चाहे तुम मुझे अपना बगिचे का अभिनव फूल बना लो

या फिर तुम्हारा पेपर वेट का

भावावेश से पिघलने वाली पित्तल का फूल,

तैयार पाओगे तुम मुझे जब कभी भी ।

ढुँडना नहीं है मुझे बाहर निकलने का रास्ता

इस एकतरफा रास्ते का यात्रा से ।

........................................................

अंग्रेजी से सुमन पोखरेल द्वारा अनूदित

........................................................

Adyasha Das translated into Hindi by Suman Pokhrel

Related Posts

See All

वा र अथवा या कविता / सुमन पोखरेल

मैले लेख्न शुरू गरेको, र तपाईँले पढ्न थाल्नुभएको अक्षरहरूको यो थुप्रो एउटा कविता हो । मैले भोलि अभिव्यक्त गर्ने, र तपाईँले मन लगाएर वा करैले, पूरा वा आधा सुन्नुहुने, अथवा सुन्दै नसुन्नुहुने शब्दहरूक

Featured Posts
  • Suman Pokhrel
  • Suman Pokhrel
  • Suman Pokhrel
  • allpoetry
  • goodreads
  • LinkedIn Social Icon
  • Suman Pokhrel
  • Suman Pokhrel
  • SoundCloud Social Icon
  • kavitakosh

Join our mailing list

Never miss an update

bottom of page